आग्नेय कौशिक ने मनाई अपनी छठी अवतरण दिवस
दैनिक बिहार प्रतिनिधि उत्कर्ष कुमार सिंह शिवहर
शिवहर: नसीब और ऊंचे हो तुम्हारे, सबका प्यार यूं ही मिलता रहे तुम्हें, दुआ है रब से हर सफलता मिले तुम्हें,जन्मदिन बहुत-बहुत शुभकामनाएं ठाकुर रामनंदन राजेंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर तरियानी जिला शिवहर में पद स्थापित बी.पी.एस.सी शिक्षका प्रियंका कुमारी जी एवं मध्य विद्यालय नरही जिला अरवल में पद स्थापित मोहित राज की बड़ी लड़की आग्नेय कौशिक ने मनाई अपनी छठी अवतरण दिवस मौके पर माता पिता नाना श्री मित्र गण का खूब सारा प्यार दुलार आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
तुमसे न खुशी कभी अलग जाए, देख तुम्हारी खुशी गम दूर भाग जाए, तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ मांगते हैं, कि हमारी उम्र भी तुम को लग जाए। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
बुलंद रहे सदा आपके सितारे, टलती रहें सदा आपकी बलाएं, इसी दुआ के साथ आपको जन्मदिन की शुभकामनायें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं