भाजपा नेता आशुतोष शंकर सिंह ने जन सुराज पार्टी के सुत्रधार प्रशांत किशोर को दिया करारा जवाब


दैनिक बिहार संपादक उत्कर्ष कुमार सिंह शिवहर 

सीतामढ़ी/आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 11 साल के कार्यकाल में बिहार वासियों के विकास के 14 लाख करोड़ रुपया केंद्र से आवंटित किया गया बिहार के विकास पुरुष श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा पूरे बिहार में स्वास्थ,शिक्षा,इन्फ्रास्ट्रक्चर, उद्योग,पर्यटन के क्षेत्र में अकल्पनीय विकास हुआ है। स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय जी के नेतृत्व में स्वास्थ विभाग में पंचायत स्तर पर 10335 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर,12025 उपस्वास्थ केंद्र,1493 स्वस्थ केंद्र,524 अनुमंडलस्तरीय स्तरीय अस्पताल,55 जिला अस्पताल,मुख्यालय पर 36 अस्पताल के साथ साथ विश्व का सबसे बड़ा अस्पताल पीएमसीच बन रहा है जिसके प्रथम चरण में  2500 बिस्तर बन कर तैयार हो गया है। बिहार का दूसरा एम्स दरभंगा में 1261 करोड़ की लागत से बन रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में नालंदा एवं तक्षशिला के विकास के लिए 2727 करोड़ के लागत से पुननिर्माण हो रहा है।IIIT,NIFT और नीट 5975 करोड़ की लागत से बना है।बिहार के गया जी में IIM का निर्माण 1000 करोड़ की लागत से हो रहा है। दर्जनों इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पटना, मुजफ्फरपुर ,दरभंगा, सारण,मुंगेर, भागलपुर,गयाजी,पूर्णिया, अररिया एवं सहरसा में 100 करोड़ की लागत से 20 स्कूलों को मॉडर्न स्कूल की तौर पर विकसित किया जा रहा है ज़िसमें डिजिटल लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, कंसर्ट हॉल,कंप्यूटर लैब सहित अन्य सुविधाएं होंगी।उद्योग विभाग के मंत्री नीतीश मिश्र जी के नेतृत्व में दर्जनों एथनॉल की फैक्टरी खुली है(मुजफ्फरपुर , बगहा,मोतिहारी,बेगूसराय, हाजीपुर,गोपालगंज,बक्सर,मोकामा,नवगछिया,नालंदा, आरा)जिससे किसानों को उनके फसल मक्का जिसकी कीमत पूर्व में 10 रुपए मिलता था अब 25 रुपए मिल रहा है।लाखों किसानों के साथ हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप में नौकरी एवं रोजगार मिल रहा है।वरुण बेवरेज ,सीमेंट ,टेक्सटाइल के साथ साथ जिले स्तर पर दर्जनों  फैक्टरी लगी है। अभी देश के विभिन्न राज्यों के उद्योग समूह से  1 लाख 81 हजार करोड़ के निवेश का अनुबंधन किया गया जिसमें क्रमशः टेक्सटाइल की 24,फूड की 63, हेल्थ सेक्टर की 35, आईटी की 46,लॉजिस्टिक्स 15 सहित 423 नई फैक्ट्रियां लग रही है। जिससे लाखों युवाओं के लिए रोजगार का सृजन होगा। इंफ्रास्ट्रक्चर विभाग नितिन नबीन के नेतृत्व में दर्जनों पुल,6 लेन रोड्स, दर्जनों नए एयरपोर्ट्स बन रहे है। पर्यटन मंत्री राजू सिंह के नेतृत्व में सीतामढ़ी में 125 करोड़ सनातनियों के आस्था को ध्यान रखते हुए माता सीता के भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है जिसके लिए मुख्यमंत्री जी ने 882.87 लाख की स्वीकृति दी है। जिसका शिलान्यास 8 अगस्त को दोपहर 1 बजे पुनौरा धाम में देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह करने वाले है। प्रशांत किशोर सीतामढ़ी में आकर एक बार भी माता सीता के भव्य मंदिर बन रहा है इसके बारे में नहीं बोले।प्रशांत किशोर सनातन विरोधी पार्टियों एवं राज्य सरकारों से काली कमाई लेते है चाहे बंगाल में ममता बनर्जी हो,तमिलनाडु में स्टालिन,पंजाब की केजरीवाल,कांग्रेस,आंध्र प्रदेश के YSR कांग्रेस के जगनमोहन रेड्डी की पार्टी हो।प्रशांत किशोर ने पूरे बिहार में कोई भी स्कूल,कॉलेज,अस्पताल या कोई छोटा बड़ा उद्योग नहीं खोला।आज तक किसी गरीब की बेटी की शादी,किसी युवा को रोजगार,किसी गरीब मेधावी छात्र को पढ़ने के लिए मदद या जब बिहार कोरोना से जुझ रहा था तो किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर देने का कार्य किया।प्रशांत किशोर निहायत ही बहरूपिया,सनातन विरोधी है।स्वर्गीय रामविलास जी के परिवार के सदस्य से,मांझी जी के परिवार के सदस्य से,समस्तीपुर की दलित सांसद सांभवी चौधरी के परिवार के सदस्य सहित दलित भाइयों बहनों से तकलीफ है।प्रशांत किशोर किसी दलित समाज का भला होते नहीं देख सकते।प्रशांत किशोर के पास बिहार के विकास का कोई रोड मैप नहीं है।बिहार में केंद्र एवं राज्य की डबल इंजन की सरकार बहुत तेजी से विकास कर रही है।बिहार में पुनः विकासशील सरकार बनाना है।

Popular posts from this blog

जलाभिषेक करने पिता संग देकुली जा रहे पुत्र को ट्रक ने कुचला मौके पर मौत

मुहर्रम जुलूस में दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से एक की मौत, दो दर्जन लोग झुलसे

मुजफ्फरपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलीपींस का झंडा और हथियारों का डमी, कैमरे देख भागे युवक