जलाभिषेक करने पिता संग देकुली जा रहे पुत्र को ट्रक ने कुचला मौके पर मौत

Edit By Utkarsh Kumar Rajpoot
 
शिवहर-मधुबन राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 227 पहाड़पुर पुल के पास सोमवार की सुबह ट्रक की ठोकर से एक बाइक सवार की मौत हो गई है।मृतक की पहचान श्यामपुर भटहाँ थाना क्षेत्र के नयागाँव लक्षुटोला निवासी धर्मदेव राय के 21 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश कुमार के रूप में की गई है। 

बताया जाता है कि जयप्रकाश अपने पिता धर्मदेव राय के साथ सुपर स्प्लेंडर बाइक से देवकुली धाम स्थित बाबा भुवनेश्वर नाथ मंदिर में पहली सोमवारी को जलाभिषेक करने जा रहा था।इसी दौरान पहाड़पुर पुल से पूरब मोड पर पिता उतरकर पेशाब करने गया था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात ट्रक ने बाइक पर बैठे जयप्रकाश को रौदते हुए फरार हो गया।

 पिता जब लौटा जब तक पुत्र की मौत हो चुकी थी। डायल 112 की गाड़ी ने तुरंत पीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। 

थाना अध्यक्ष कोमल रानी ने बताया कि शव कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।मृतक दो भाइयों में छोटा था वृद्ध पिता अपने आंखों के सामने पुत्र की मौत देखकर सदमे में है।जबकि परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। भगवान को कोसते हुए कह रहा है की हम क्या बिगाड़े थे की पिता के सामने पुत्र को छीन लिया।

Popular posts from this blog

मुहर्रम जुलूस में दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से एक की मौत, दो दर्जन लोग झुलसे

मुजफ्फरपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलीपींस का झंडा और हथियारों का डमी, कैमरे देख भागे युवक