शिवहर विधायक चेतन आनंद ने विधायक पद से दिया इस्तीफा

दैनिक बिहार संपादक उत्कर्ष सिंह राजपूत की रिपोर्ट 
शिवहर जिले के शिवहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चेतन आनंद ने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है।
बताते चलें कि चेतन आनंद वर्ष 2020 में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर शिवहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे।

बाद में जब नीतीश कुमार की सरकार राजनीतिक संकट में थी और गिरने की कगार पर पहुंच गई थी, उस समय चेतन आनंद ने राजद छोड़कर नीतीश कुमार का साथ दिया था और सरकार को बचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

अब, आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद, चेतन आनंद ने अपना विधायक पद से इस्तीफा देकर विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेज दिया है।
सूत्रों के अनुसार, आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें जनता दल (यूनाइटेड) यानी जदयू से टिकट मिलने की प्रबल संभावना है

Popular posts from this blog

जलाभिषेक करने पिता संग देकुली जा रहे पुत्र को ट्रक ने कुचला मौके पर मौत

मुहर्रम जुलूस में दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से एक की मौत, दो दर्जन लोग झुलसे

मुजफ्फरपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलीपींस का झंडा और हथियारों का डमी, कैमरे देख भागे युवक