माँ का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा हिंदुस्तान: आशुतोष शंकर सिंह

दैनिक बिहार संपादक उत्कर्ष कुमार सिंह शिवहर 

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माँ के खिलाफ राजद और कांग्रेस के नेताओं ने जिस तरह अभद्र शब्दों और गालियों का प्रयोग किया है, वह न केवल नीच राजनीति का प्रमाण है बल्कि माँ जैसी पवित्र संबंध का भी अपमान है। कल रीगा विधानसभा में निकली जन आक्रोश रैली ने यह स्पष्ट कर दिया कि हिंदुस्तान की जनता माँ के सम्मान के लिए एकजुट है। जो माँ का अपमान करेगा, उसे जनता कभी माफ नहीं करेगी। इंडी गठबंधन की ओछी और घटिया राजनीति अब जनता के सामने उजागर हो चुकी है। मौके पर क्षेत्रीय प्रभारी संतोष रंजन राय जी, माननीय मंत्री मोतीलाल प्रसाद जी,जिला अध्यक्ष जी,जिला प्रभारी जी,पूर्व विधायक श्री नगीना देवी जी,पूर्व विधान पार्षद श्री वैद्यनाथ प्रसाद जी,, विधानसभा प्रभारी संदीप राय जी, मंडल अध्यक्ष रमेश सिंह,श्री अरुण सिंह जी,श्री जयप्रकाश निराला जी सहित हजारों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल होकर आक्रोश प्रकट किया माँ का अपमान करने वालों, सावधान हो जाओ हिंदुस्तान की जनता तुम्हें आने वाले चुनाव में जवाब देगी।

Popular posts from this blog

जलाभिषेक करने पिता संग देकुली जा रहे पुत्र को ट्रक ने कुचला मौके पर मौत

मुहर्रम जुलूस में दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से एक की मौत, दो दर्जन लोग झुलसे

मुजफ्फरपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलीपींस का झंडा और हथियारों का डमी, कैमरे देख भागे युवक