भाजपा कार्यकर्ता द्वारा कांग्रेस कार्यालय पर हमला के विरोध में सरैयागंज टावर पर पिएम नरेंद्र मोदी का किया गया पुतला दहन
मुजफ्फरपुर: भाजपा कार्यकर्ता द्वारा कांग्रेस कार्यालय पर हमला के विरोध मे जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल के नेतृत्व मे सरैयागंज टावर पर पिएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया । जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा भाजपा कार्यकर्ताओ ने जिसतरह गुण्डई करते हुये कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय और जिला कार्यालय पर हमला किया यह सिधे तौरपर गुण्डाराज का संकेत है । अरविंद कुमार मुकुल ने कहा किसी के माँ को गाली अमर्यादित है पर दरभंगा मे जब हमारे नेता राहुल गाँधी ने कोयी मंच साझा नही किया तो ये आरोप भाजपा वोटर अधिकार यात्रा को मिल रहे जनआशिर्वाद से बौखलायी अपने ही सरकार मे अराजकता फैलाकर कर रही । कांग्रेस जिलाप्रवक्ता समीर कुमार ने कहा भाजपा गरीब कमजोर लोगो से इतना नफरत करती है की उनके हक की लड़ाई जो जननायक राहुल गाँधी लड़ रहे उसमे मिल रही जनसमर्थन से बौखलायी कांग्रेस कार्यालय और कार्यकर्ता पर हमला करती यह लोकतंत्र पर हमला है और लोकतंत्र की जननी बिहार मे जनता उनको सही समय पर जवाब देने का काम करेगी । एससी एसटी के एआईसीसी प्रभारी राजू दास, उमेश कुमार राम, सुरेश चंचल, सुरेश शर्मा नीरज,डाँ शंभू राम , विजय यादव, आनंद कौशल, रिजवान अहमद एजाजी ,रितेश कुमार सिन्हा ,मोजक्कीर रहमान, प्रभात चन्द्र, गोपाल मिश्रा, कुणाल सहाय, खुर्शीद आलम,अनिता देवी ,अभिषेक राम, कुणाल रंजन, राम प्रवेश राय ,संजय कुमार, राम एकबाल राय, मिथलेश राम, सीमा सरोज, बिरेन्द्र यादव, चन्दन पासवान, कुणाल रंजन , अभिषेक, मो आमिर सहित दर्जनो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।