स्कूल संचालक हत्याकांड का खुलासा, पत्नी निकली मास्टरमाइंड, 10 लाख की दी सुपारी

दैनिक बिहार संपादक उत्कर्ष कुमार सिंह राजपूत 

पटना में 6 जुलाई की देर रात दानापुर-खगौल रोड पर स्कूल संचालक अजीत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस पूरे घटना की मास्टरमाइंड कोई और नहीं स्कूल संचालक की पत्नी ही निकली है. जिसने 10 लाख में अपने पति को मारने की सुपारी दी थी.

सीटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने बताया कि घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर शूटरों की पहचान की गई. एसआईटी ने राज्य के बाहर जाकर लाइनर को गिरफ्तार किया, जिसके बयान के आधार पर मुख्य अभियुक्तों तक पहुंचा गया. इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी और मंशु कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस जांच में सामने आया कि अजीत कुमार द्वारा संचालित स्कूल की जमीन उनके नाम पर थी, जिसे वे बेचने की योजना बना रहे थे. पत्नी जो स्कूल की संचालिका भी हैं, उसने इस जमीन के लालच में अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली. उन्होंने शूटरों को सुपारी देकर इस वारदात को अंजाम दिलाया. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल दो बाइक और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

Popular posts from this blog

जलाभिषेक करने पिता संग देकुली जा रहे पुत्र को ट्रक ने कुचला मौके पर मौत

मुहर्रम जुलूस में दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से एक की मौत, दो दर्जन लोग झुलसे

मुजफ्फरपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलीपींस का झंडा और हथियारों का डमी, कैमरे देख भागे युवक