125 यूनिट बिजली फी देने की घोषणा गरीब एवं मध्यम वर्गीय लोगों के लिए राहत की रोशनी : आशुतोष शंकर
दैनिक बिहार संपादक उत्कर्ष कुमार
शिवहर/सीतामढ़ी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष आशुतोष शंकर सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन-कल्याणकारी सोच और प्रेरणा से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा एक अगस्त 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही प्रदेश वासियों को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का निर्णय लिया है। भाजपा नेता आशुतोष शंकर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार आपके विकास व आपके दुख दर्द के लिए संकल्पित है। भाजपा नेता नए राहत का राशना आशुतोष शंकर सिंह ने कहा कि इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। यह सिर्फ एक योजना नहीं, गरीब और मध्यम वर्ग के लिए राहत की नई रोशनी है। अब हर घर होगा उजियारा, हर परिवार को मिलेगा सम्मान। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए भाजपा नेता आशुतोष शंकर सिंह ने बिहार की जनता की ओर से प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा का हृदय से आभार प्रकट किया। भाजपा नेता श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को एक और बेहद ही खास तोहफा दे दिया है। बड़ा फैसला लेते हुए सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में 125 यूनिट तक बिजली फी का ऐलान कर दिया है। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ही सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिये पोस्ट शेयर कर जानकारी दी। जनहित के लिए मुख्यमंत्री का यह घोषणा बिहार के आम जनता को बहुत बड़ी राहत दी है