मतदाता सूची पुनरीक्षण को जागरूक करेंगे 16 वाहन
दैनिक बिहार प्रतिनिधि साहिल कुमार कटिहार
कटिहार-मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत 25 जून से हो चुकी है। यह पुनरीक्षण 1 जुलाई की अर्हता तिथि के आधार पर किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने प्रचार वाहन चलाने का निर्णय लिया है। कुल 16 छोटी प्रचार वाहन सभी प्रखंडों में भेजी गई। शनिवार को डीएम मनेश कुमार मीणा ने इन वाहनों को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहन 6 जुलाई से 20 जुलाई तक पंचायत स्तर पर भ्रमण करेंगे। हर वाहन में ध्वनि विस्तारक यंत्र, ऑडियो प्रचार सामग्री और पलैक्स बैनर लगाए जाएंगे। सभी वाहन फूलों और सजावट से सुसज्जित होंगे। प्रचार के दौरान वाहन गांव, टोला, मोहल्ला, बाजार और हाट में रुककर प्रचार करेंगे। हर दिन एक से दो पंचायतों में प्रचार होगा। प्रचार के बाद वाहन संबंधित प्रखंड मुख्यालय में ही रात्रि विश्राम करेंगे।प्रत्येक प्रखंड में प्रचार की तिथि और वाहन की संख्या तय कर दी गई है। हसनगंज में 5 पंचायतों के लिए 1 वाहन 6 से 10 जुलाई तक चलेगा। कटिहार में 8 पंचायतों के लिए 6 से 13 जुलाई तक प्रचार होगा। डंडखोरा में 6 पंचायतों के लिए 6 से 11 जुलाई तक वाहन चलेगा। कदवा, बरसई, आजमनगर, बरासरी और कोढ़ा में 15-15 दिन प्रचार होगा। बलरामपुर, प्राणपुर, समेली, कुसेता और मनिहारी, अमदाबाद, फलका, समेली, कुर्सेला और मनसाही में 6 से 14 दिन तक प्रचार वाहन चलेंगे। प्रत्येक वाहन का संचालन जिला परिवहन पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। सभी वाहन 5 जुलाई को सुबह 10 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रचार सामग्री और ध्वनि यंत्र की व्यवस्था स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी करेंगे।प्रचार वाहन के संचालन की निगरानी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी करेंगे। वे प्रतिदिन की रिपोर्ट और फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से नोडल पदाधिकारी को भेजेंगे। प्रत्येक वाहन में एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। ईंधन की आपूर्ति संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे। प्रचार समाप्ति के बाद ईंधन का बिल जिला निर्वाचन कार्यालय को सौंपा जाएगा। इसकी प्रतिपूर्ति जिला स्तर से की जाएगी।