देवघर कांवड़ यात्रा के दौरान हृदयविदारक सड़क हादसा 18 कांवड़ियों की असमय मृत्यु,पूरे देश में शोक की लहर
दैनिक बिहार संपादक उत्कर्ष कुमार सिंह शिवहर
देवघर (झारखंड)। झारखंड के देवघर में मंगलवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में कांवड़ यात्रा कर रहे 18 श्रद्धालुओं की असमय मृत्यु हो गई। यह दुर्घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ के पास हुई, जहां एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 20 से अधिक कांवड़िए घायल हुए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। यह घटना सावन माह में बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर जा रहे श्रद्धालुओं के लिए एक बड़े दुख का कारण बनी है। पूरे देश से श्रद्धांजलि संदेश आ रहे हैं। इस हृदयविदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए लोगों ने प्रार्थना की है कि बाबा बैद्यनाथ दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवारों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें साथ ही झारखंड सरकार से अपील की गई है कि घायलों के समुचित इलाज के लिए तत्काल और प्रभावी कदम उठाए जाएं तथा भविष्य में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पुख्ता व्यवस्था की जाए प्रशासन द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई है और पीड़ितों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।