गया में चलती बाइक पर वज्रपात से 2 सगे भाइयों ने तोड़ा दम, बांका में ठनका गिरने से 3 की मौत
गयाजी रविवार शाम को गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड के सूरजमंडल क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि उनके बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों व्यक्ति बाइक पर सवार होकर डोभी से बाराचट्टी की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हुआ.
फुल्लिडुमार थाना क्षेत्र के मुरलीवरण गांव में कांग्रेस राय की पत्नी सुलेखा देवी खेत में पानी बांधने गई थीं. बारिश के दौरान अचानक वज्रपात की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसी प्रकार, धोरेया गांव में खेत में रोपनी कर रही महिला विशेखा देवी की भी वज्रपात से मौत हो गई.
अमरपुर प्रखंड के बाजा गांव में 50 वर्षीय अनिल यादव ब्रहमोतर बहियार में धान का बिचड़ा डालने गए थे, इसी दौरान तेज गर्जना के साथ वज्रपात हुआ और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. प्रशासन की ओर से क्षतिपूर्ति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.