बेगूसराय में नकाबपोश बदमाशों ने 2 युवकों को मारी गोली, टोलकर्मी की मौत
दैनिक बिहार/उत्कर्ष कुमार
बेगूसराय में गोलीबारी हुई है. बेखौफ बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े दो लोगों पर फायरिंग कर दी. जिसमें नगर निगम के टोलकर्मी की मौत हो गई. वहीं एक अन्य शख्स भी जख्मी हुआ है. बताया जाता है कि स्टैंड के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना लोहियानगर थाना क्षेत्र के बाघा गुमटी के पास की है.मृतक की पहचान छोटू महतो के बेटे अमित कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक का नाम प्रिंस कुमार है. दोनों रेलवे गुमटी के पास छोटे वाहनों से बैरियर वसूलते हैं. रोज की तरह आज भी जब ये लोग बैरियर पर खड़े थे, तभी दो नकाबपोश अपराधी बाइक से आए और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया. मृतक की मां ने अपने बयान में कुछ लोगों के नाम लिए हैं, जिन पर हत्या में शामिल होने की आशंका है।