पुणे से बेगूसराय आने के क्रम में 40 वर्षीय व्यक्ति लापता
बेगूसराय : लाखो थाना क्षेत्र के चक्की टोला वार्ड संख्या 12 निवासी रामजी राय के करीब 40 वर्षीय पुत्र रासो राय दिनांक 26.06.2025 को पुणे से पुणे दानापुर सहरसा ट्रेन से बेगूसराय आ रहे थे. लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चला. परिवार वालों ने इसकी सूचना थाना में भी दिया बावजूद अभी तक इस व्यक्ति का कोई पता नहीं चला परिवार वाले खोज खोज कर थक चुके हैं. जिन किन्हीं सज्जनों को यह व्यक्ति दिखे दिए गए नंबर पर संपर्क कर जानकारी अवश्य दें :8298956915, 6203907466, 8084603203