पुणे से बेगूसराय आने के क्रम में 40 वर्षीय व्यक्ति लापता

दैनिक बिहार / बेगूसराय ब्यूरो चीफ: उत्तम सिंह

बेगूसराय : लाखो थाना क्षेत्र के चक्की टोला वार्ड संख्या 12 निवासी रामजी राय के करीब 40 वर्षीय पुत्र रासो राय दिनांक 26.06.2025 को पुणे से पुणे दानापुर सहरसा ट्रेन से बेगूसराय आ रहे थे. लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चला. परिवार वालों ने इसकी सूचना थाना में भी दिया बावजूद अभी तक इस व्यक्ति का कोई पता नहीं चला परिवार वाले खोज खोज कर थक चुके हैं. जिन किन्हीं सज्जनों को यह व्यक्ति दिखे दिए गए नंबर पर संपर्क कर जानकारी अवश्य दें :8298956915, 6203907466, 8084603203

Popular posts from this blog

जलाभिषेक करने पिता संग देकुली जा रहे पुत्र को ट्रक ने कुचला मौके पर मौत

मुहर्रम जुलूस में दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से एक की मौत, दो दर्जन लोग झुलसे

मुजफ्फरपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलीपींस का झंडा और हथियारों का डमी, कैमरे देख भागे युवक