जुलूस को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था 429 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात

दैनिक बिहार प्रतिनिधि साहिल कुमार कटिहार

कटिहार-मुहर्रम पर्व को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिले में 429 स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है।शहरी क्षेत्र में 63 अखाड़ा जुलूस निकालेंगे। सभी अखाड़ा कमेटियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने समाहरणालय में 24 घंटे काम करने वाला नियंत्रण कक्ष बनाया है। जगह-जगह वॉच टावर लगाए गए हैं। सभी अखाड़ों के लिए रूट तय कर दिए गए हैं। तय रूट से ही जुलूस निकलेगा। बिजली विभाग ने भी तैयारी पूरी कर ली है। जिस रूट से जुलूस निकलेगा, वहां की बिजली अस्थायी रूप से काटी जाएगी। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस बल की संख्या बढ़ाई गई है। संवेदनशील इलाकों में विशेष गश्त की व्यवस्था की गई है। अफवाहों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा गया है। पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा खुद जुलूसों की निगरानी करेंगे। जिला प्रशासन ने इसके लिए संयुक्त आदेश भी जारी कर दिया है। ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए रूट चार्ट पहले ही जारी कर दिया गया है। 63 अखाड़ा कमेटियों को विधिवत लाइसेंस जारी किए गए हैं। सभी को निर्देश का पालन करने को कहा है। यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग तय यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। मुख्य सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई है। यातायात डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया कि मनिहारी से कटिहार आने वाली बड़ी गाड़ियों का प्रवेश 6 जुलाई को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक और 7 जुलाई को सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा। इन गाड़ियों को विशर्मा पुल से मुफस्सिल आईपीजी मॉल होते हुए पूर्णिया की ओर भेजा जाएगा। तीन और चार पहिया वाहन उदमारेखा, भट्टा मोड़ होते हुए बाजार समिति तीनगछिया तक जा सकेंगे। प्राणपुर से आने वाली बड़ी गाड़ियों का प्रवेश भी 7 जुलाई सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा। तीन और चार पहिया वाहन अलग-अलग मागों से शहर में आ सकेंगे। दलन चौक से आने वाली बड़ी गाड़ियों का प्रवेश भी 7 जुलाई सुबह 6 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। छोटे वाहन सिरसा मोड़ होकर मिरचाईबाड़ी के रास्ते जीआरपी चौक तक जा सकेंगे। गेड़ाबाड़ी की ओर से आने वाली बड़ी गाड़ियों का प्रवेश 7 जुलाई सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा। छोटी गाड़ी कोलासी और मिरचाईबाड़ी होते हुए जीआरपी चौक तक जाएंगे।

Popular posts from this blog

जलाभिषेक करने पिता संग देकुली जा रहे पुत्र को ट्रक ने कुचला मौके पर मौत

मुहर्रम जुलूस में दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से एक की मौत, दो दर्जन लोग झुलसे

मुजफ्फरपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलीपींस का झंडा और हथियारों का डमी, कैमरे देख भागे युवक