जन सुराज के युवा नेता निरज सिंह 8 जुलाई से शुरू करेंगे शिवहर संकल्प यात्रा

दैनिक बिहार संपादक उत्कर्ष कुमार सिंह शिवहर 

जन सुराज के संस्थापक सदस्य शिवहर विधानसभा के युवा नेता निरज सिंह आगामी 8 जुलाई को शिवहर प्रखण्ड के गुगौली मठ से शिवहर संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे। यह यात्रा शिवहर विधानसभा के पिपराही‚ पुरनहिया‚ डूमरी और शिवहर प्रखण्ड में जाएगी और इस क्रम में 5 जनसभा का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारी आरंभ हो चुकी हैं। 

शिवहर विधानसभा की बदहाल स्थिति को बदलने के संकल्प के साथ इस यात्रा की शुरुआत होगी। यात्रा का उद्देश्य शिवहर विधानसभा के विभिन्न पंचायतों में जन संवाद के माध्यम से आम जनता की समस्याओं से रूबरू होना है और उसके निदान को लेकर व्यापक चर्चा होगी। 

शिवहर में विकास की धीमी रफ्तार की वजह से आज यह बिहार के सबसे पिछड़े जिलों में शामिल है। लेकिन विकसित शिवहर बनाने के संकल्प के साथ पलायन‚ बेरोजगारी और बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ग्रामीणों के बीच जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। 

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए टीम निरज सिंह के सदस्य विकसित शिवहर के लिए सात संकल्प लेकर लोगों के बीच जाएंगे जिसे पूरा करने को लेकर जनता से उनके सुझाव प्राप्त करेंगे। 

शिवहर विधानसभा में बदलाव का बिगुल बज चुका है जनता अब परिवर्तन के लिए तैयार है। शिवहर की जनता अब युवा नेतृत्व के हाथों में कमान देना चाहती है। शिवहर विधानसभा की जनता इस चुनाव में शिवहर का सेवक के रूप में शिवहर का बेटा निरज सिंह को अपना जन प्रतिनिधि बनाने का मन बना चुकी है।

Popular posts from this blog

जलाभिषेक करने पिता संग देकुली जा रहे पुत्र को ट्रक ने कुचला मौके पर मौत

मुहर्रम जुलूस में दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से एक की मौत, दो दर्जन लोग झुलसे

मुजफ्फरपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलीपींस का झंडा और हथियारों का डमी, कैमरे देख भागे युवक