मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण: अब तक 98.2% निर्वाचकों को फार्म उपलब्ध कराया गया: जिला पदाधिकारी
दैनिक बिहार संपादक उत्कर्ष कुमार सिंह शिवहर
बीएलओ की ऐप के माध्यम से अब तक 49000 फॉर्म अपलोड भी किया जा चुका--डीएम
शिवहर मतदाता विशेष गहन प्रशिक्षण 2025 कार्यक्रम शिवहर जिले में मतदाताओं की तत्परता एवं बीएलओ की गहन मेहनत के कारण अभी समाचार प्रेषण तक शिवहर में अब तक 98.2% निर्वाचकों का एन्यूमरेशन फॉर्म हस्तगत कर दिया गया है। जबकि बीएलओ ऐप के माध्यम से 49000 फॉर्म अपलोड भी किया जा चुका है। प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह- जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्री ने जानकारीदी है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा ही की अब तक 30% भरा हुआ एन्यूमरेशन फॉर्म निर्वाचकों से प्राप्त किया जा चुका है। बीएलओ की कड़ी मेहनत के कारण यह कार्य जितना कठिन दिख रहा था उतना ही सहज हो गया है। प्रेस वार्ता के दौरान डीडीसी बृजेश कुमार, एडीएम श्री मेधावी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार ,विधि शाखा के पदाधिकारी आफताब करीम ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनुराग कुमार भी रहे मौजूद।
डीएम ने बताया है कि बीएलओ एप पर अपलोड किए गए सभी निर्वाचकों का नाम 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित होने वाले प्रारूप निर्वाचित को सूची में प्रदर्शित होगा। जिन योग्य निर्वाचकों का नाम प्रारूप निर्वाचन सूची में प्रदर्शित नहीं हो सकेगा वह 1 अगस्त 25 से 1 सितंबर 25 के मध्य प्रारूप 6 के साथ घोषणा पत्र संग्लन कर अपना नाम निर्वाचक सूची में पंजीकृत कर सकेंगे।
डीएम ने बताया है कि 22 शिवहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी 3 लाख 24 हजार 095 निर्वाचको एवं बीएलओ के सहयोग हेतु 2207 वालंटियर प्रतिनियुक्ति किए गए हैं ,जो फॉर्म भरने में निर्वाचकों को सहयोग कर रहे हैं।
सभी विद्यालयों, पंचायत सरकार भवनों ,आंगनबाड़ी केंद्रों, अन्य स्थानों पर निर्वाचक सुविधा केंद्र बनाया गया है ,जहां 2003 के निर्वाचक सूची की मुद्रित प्रति एवं प्रिंटर उपलब्ध कराया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह- जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया है कि एन्यूमरेशन फॉर्म अपलोडिंग के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का ढृढ़ता पूर्वक अनुपालन किया जा रहा है।