विशिष्ट शिक्षिक ओर बीपीएससी शिक्षिका को विदाई दी,बच्चों की आंखों से छलके आंसू
कटिहार- कटिहार जिला अंतर्गत बरारी प्रखंड के काबर पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर काबर बरारी में गुरुवार को विशिष्ट शिक्षिक मनोज कुमार सिंह और बीपीएससी शिक्षिका लता कुमारी के स्थानान्तरण पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार और ग्रामीणों ने उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक सौरव कुमार ने किया।
कार्यक्रम के दौरान माहौल भावुक हो उठा जब छात्र-छात्राएं, सहकर्मी शिक्षक और ग्रामीण आंखों में आंसू लिए अपनी प्रिय शिक्षिक एंव शिक्षिका को विदा कर रहे थे। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने माहौल को और भावुक बना दिया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कमलेश्वरी कुमार दास ने कहा कि वर्ष
2003 से मनोज कुमार सिंह इस विद्यालय में कार्यरत थे। अपने सौम्य स्वभाव, अनुशासित कार्यशैली और बच्चों के प्रति मातृत्व स्नेह के कारण वह पूरे क्षेत्र में लोकप्रिय रहें उनके पढ़ाने का तरीका और विद्यार्थियों से आत्मीय जुड़ाव उन्हें एक आदर्श शिक्षिक बनाता है। अन्य शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी उनके योगदान की सराहना की। विदाई के दौरान छात्र-छात्राओं एंव शिक्षक ओर शिक्षिका ने शिक्षिक मनोज कुमार सिंह और शिक्षिका लता कुमारी को बुके भेंट की। खुद शिक्षिक एंव शिक्षिका भी भावुक होते हुए बोले, इस विद्यालय से आत्मीय रिश्ता रहा है। यहां के बच्चों और सहकर्मियों से जो स्नेह मिला, उसे मैं जीवनभर नहीं भूल पाऊंगा