नवनीत कुमार झा संग सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी पहुंचे पटना बापू सभागार
दैनिक बिहार संपादक उत्कर्ष कुमार सिंह शिवहर
शिवहर पटना के बापू सभागार में आज की राष्ट्रीय जनता दल के राज्य परिषद की बैठक बहुत खास होने वाली है। जानकारी देते हुए राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता नवनीत कुमार झा ने बताया है कि लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आज पटना के बापू सभागार में राज्य परिषद की बैठक होने जा रही है।
राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता नवनीत कुमार झा ने बताया है कि इस बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता, कार्यकारिणी के सदस्य, सभी प्रदेश इकाइयों के अध्यक्ष भी शामिल होंगे। लालू की अध्यक्षता में यह बैठक होगी। बैठक में चुनावी तैयारियों और रणनीति पर मंथन होगा। चुनावी मुद्दों को फाइनल किया जाएगा। प्रचार अभियान की रूपरेखा तय होगी।
श्री झा ने बताया है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव देंगे जीत का मंत्र।
एनडीए सरकार को किस तरह घेरना है बैठक में इसकी रूपरेखा तय होगी। बूथ सशक्तिकरण पर वार्ता होगी। सहयोगी दलों में तालमेल रहे इस पर चर्चा होगी। लालू जीत का मंत्र देंगे। तेजस्वी महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा हैं इस बात को दोहराया जा सकता है।
राजद नेता नवनीत कुमार झा ने कहा है कि लालू यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उनकी ताजपोशी होगी।उसके पहले की औपचारिकताएं कार्यकारिणी की बैठक में पूरी की जाएंगी।
नवनीत कुमार झा सहित ऋषि पटेल ,उपाध्यक्ष अरविंद राय ,राधेश्याम सिंह, ज्ञान रंजन ,अभिमन्यु यादव ,डॉक्टर नौशाद आलम सहित सैकड़ो कार्यकर्ता बापू सभागार में पहुंच गए हैं।
*संजय गुप्ता सहारा न्यूज़ नेटवर्क शिवहर*