बाड़ा में लोजपा (आर) कार्यकर्ताओं की बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा

edit by Utkarsh Singh Rajput 

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बाड़ा पंचायत में गुरुवार को लोजपा ( आर) से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। संगठन के प्रखंड अध्यक्ष राम जपो पासवान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आगामी 19 जुलाई को मुंगेर में होने वाली ‘नव-संकल्प महासभा’ की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में पार्टी के विधानसभा प्रभारी आलोक कुमार चौधरी, प्रवीण झा, प्रदीप कुमार ठाकुर, जिला महासचिव राम लखन पासवान, वरिष्ठ नेता पंकज शर्मा सहित दर्जनों पंचायत एवं बूथ स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद थे।बैठक में विधानसभा प्रभारी आलोक कुमार चौधरी ने संगठन के विस्तार एवं मिशन 2025 के संदर्भ में कार्यकर्ताओं को बताया। उन्होने बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती करने की जरूरत पर बल दिया। बैठक में पार्टी के वरिष्ट कार्यकर्ता पंकज शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को लोजपा की नीतियों एवं चिराग पासवान की विकासपरक सोच से अवगत कराते हुए ‘बिहारी फर्स्ट, बिहार फर्स्ट’ के संकल्प को मजबूत करने की बात कही। इस मौके पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राम जपो पासवान ने कार्यकर्ताओं को संगठित रहने और पंचायत स्तर तक पार्टी की मजबूती सुनिश्चित करने की अपील की। बैठक में पार्टी के पंचायत अध्यक्ष दीपक कुमार, फुलेश्वर प्रभात, राजेश पासवान, रामचंद्र पासवान, बाबू प्रसाद पासवान, विश्वजीत कुमार, राम इकबाल चौधरी, सीताराम दास, रामाश्रय पासवान एवं भोला रजक आदि मौजूद थे।

Popular posts from this blog

जलाभिषेक करने पिता संग देकुली जा रहे पुत्र को ट्रक ने कुचला मौके पर मौत

मुहर्रम जुलूस में दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से एक की मौत, दो दर्जन लोग झुलसे

मुजफ्फरपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलीपींस का झंडा और हथियारों का डमी, कैमरे देख भागे युवक