बक्सर में टीचर और डॉक्टर गिरफ्तार, ट्यूशन के बहाने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म

दैनिक बिहार/उत्कर्ष कुमार 

बक्सर में बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आयी है. पुलिस ने एक 'कलयुगी' टीचर और गर्भपात करने वाले डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. टीचर पर अपनी ही स्कूल की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी टीचर और डॉक्टर को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया है.जानकारी के मुताबिक आरोपी टीचर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करता था. इस दौरान उसने पीड़ित नाबालिग जिसकी उम्र महज 14 साल है, उसके साथ दुष्कर्म किया. वह नौवीं की छात्रा है. टीचर ने पीड़ित बच्ची को मुंह बंद रखने की धमकी दी. जिसके बाद सहमी बच्ची चुप हो गई.दरअसल, पूरा मामला औधोगिक थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां आरोपी टीचर गांव में ही कोचिंग चलाता था. जहां नौंवी क्लास के छात्रा भी पढ़ने जाती थी.उक्त ट्यूशन टीचर ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म किया. जिसके बाद नाबालिग गर्भवती हो गई. इसी बीच आरोपी शिक्षक ने एक एक झोला छाप डॉक्टर के पास ले जाकर उसका गर्भपात करा दिया.गर्भपात कराने के बाद शातिर शिक्षक ने अगले दिन पीड़ित छात्रा को उसके घर ले जाकर छोड़ दिया. उक्त छात्रा ने इस घटना की पूरी जानकारी अपने परिजनों को दी.परिजनों ने महिला थाने में इसकी लिखित शिकायत की. महिला थाने के थानेदार कनिष्का तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक और चिकित्सक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Popular posts from this blog

जलाभिषेक करने पिता संग देकुली जा रहे पुत्र को ट्रक ने कुचला मौके पर मौत

मुहर्रम जुलूस में दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से एक की मौत, दो दर्जन लोग झुलसे

मुजफ्फरपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलीपींस का झंडा और हथियारों का डमी, कैमरे देख भागे युवक