मुख्य सचिव ने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की
दैनिक बिहार प्रतिनिधि साहिल कुमार सिंह कटिहार
कटिहार-मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रमंडलीय आयुक्त और जिला पदाधिकारियों के साथ विभागीय कायों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, विशेष गहन पुनरीक्षण, श्रम संसाधन, समाज कल्याण, आपदा, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।कटिहार से जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा और संबंधित विभागों के अधिकारी बैठक में शामिल हुए। मुख्य सचिव ने विशेष गहन पुनरीक्षण से जुड़े कार्यों की गहराई से समीक्षा की। डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के
तहत प्राप्त आवेदनों के निष्पादन और लंबित आवेदनों को समय पर निपटाने का निर्देश सभी जिलों को दिया गया। सावित्रीबाई फुले बालिका छात्रावास और आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने पर भी चर्चा हुई। समाज कल्याण विभाग की वृद्धा पेंशन योजना में बढ़ोतरी को लेकर 11 जुलाई को सभी जिलों के टाउन हॉल में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का आदेश दिया गया। इस दिन मुख्यमंत्री के द्वारा सभी वृद्धा पेंशनधारियों के खाते में 1100 की बढ़ी हुई राशि ट्रांसफर की जाएगी। मद्य निषेध विभाग के तहत शराब विनिष्टीकरण की समीक्षा की गई। लंबित मामलों के समय पर निष्पादन का निर्देश दिया गया।
11 जुलाई को पेंशन की बढ़ी राशि खातों में जाएगी
कटिहार | सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई राशि का भुगतान 11 जुलाई को किया जाएगा। इसके लिए सोमवार को अपराह्न 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक हुई। बैठक में समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग और जीविका के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी योगेन्द्र कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मनीषा कुमारी और सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अमरेश कुमार मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 11 जुलाई को जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से पेंशनधारियों को पहली बार बढ़ी हुई दर से पेंशन दी जाएगी। जिले में कुल 3,04,831 पेंशनधारी हैं। इन्हें पहले 400 रुपये प्रति माह मिलते थे। अब जून माह से इन्हें 1,100 रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। मुख्यमंत्री लाइव टेलीकास्ट के जरिए सभी पेंशनधारियों को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके खातों में में बढ़ी हुई राशि ट्रांसफर की जाएगी।