जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा पर जीविका के सीएलएफ एंकर पर्सन एवं एमआरपी का हुआ उन्मुखीकरण
दैनिक बिहार संपादक उत्कर्ष कुमार सिंह
शिवहर: ज़िला जीविका कार्यालय स्थित किसान प्रशिक्षण एवं सूचना केंद्र में मंगलवार को संकुल स्तरीय संघ (CLF) के एंकर पर्सन, मास्टर रिसोर्स पर्सन (स्वास्थ्य एवं पोषण) का जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा और स्वास्थ्य एवं पोषण विषयक उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक श्री गुलाम कौसर ने कहा कि आगामी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार नियोजन स्थिरीकरण पखवाड़ा की शुरुआत की जा रही है, जो 31 जुलाई 2025 तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान जीविका से जुड़े परिवारों को परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों की जानकारी दी जाएगी और उन्हें प्रेरित कर योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
श्री कौसर ने निर्देश दिया कि 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सभी संकुल संघों में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाए तथा जनसंख्या विस्फोट के दुष्परिणामों पर सामूहिक परिचर्चाएं आयोजित की जाएं, ताकि समुदाय में जनसंख्या स्थिरता के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके।
इस अवसर पर पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के जिला समन्वयक श्री जाहिद हुसैन ने बताया कि शिवहर जिले में परिवार नियोजन अभिसरण कार्यक्रम जीविका, स्वास्थ्य विभाग एवं पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से संचालित हो रहा है। अब तक पांचों प्रखंडों में जीविका मित्र, मास्टर रिसोर्स पर्सन और सामुदायिक संसाधन सेवियों का प्रशिक्षण कराया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि समुदाय में परिवार नियोजन के प्रति सकारात्मक सोच विकसित हुई है और अनेक महिलाएं अब स्वेच्छा से परिवार नियोजन के साधनों को अपना रही हैं। उन्होंने कहा कि इस पखवाड़ा को सफल बनाने में एंकर पर्सन और मास्टर रिसोर्स पर्सन की अहम भूमिका होगी।
कार्यक्रम में प्रबंधक (सामाजिक विकास), प्रबंधक (सामुदायिक वित्त) श्री राजेश कुमार, प्रभारी प्रबंधक (संचार) श्री मनीष कुमार, कार्यालय सहायक श्री भावानंद मिश्रा, तथा विभिन्न सीएलएफ एंकर पर्सन और मास्टर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थे।