जिहुली पंचायत स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय के कम्प्यूटर लैब और स्टोर रूम का मंगलवार को चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने विधिवत उद्घाटन किया
दैनिक बिहार संवाददाता सर्वेश कुमार पूर्वी चम्पारण
पूर्वी चं/ पताही प्रखंड के जिहुली पंचायत स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय के कम्प्यूटर लैब और स्टोर रूम का मंगलवार को चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने विधिवत उद्घाटन किया। साथ ही मौके पर विद्यालय के मेधावी छात्र आदित्य कुमार को भी सम्मानित किया जिसने इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉपर बनने के साथ-साथ राज्य में चौथा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया था। मौके पर पंचायत के मुखिया विकास कुमार निक्कू, पंचायत समिति सदस्य पदमाक्ष रंजन, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार व सभी शिक्षक तथा छात्र मौजूद रहे। विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की एक समय था ज़ब विद्यालयों में सिमित संसाधन थे पर एनडीए की सरकार ने देहाती क्षेत्र के भी सभी विद्यालय में सभी सुविधा उपलब्ध करा दिया है ताकि एक गरीब, मजदूर का बच्चा भी पढ़कर अपनी मेहनत के बदौलत कामयाबी हासिल कर सकता है। और ऐसा हो भी रहा है। आए दिन टीवी चैनलों और समाचार पत्रों में देखने को मिलता है की अमुख रिक्शा चालक, मजदूर, किसान के बच्चे एसपी बने, डीएम बने, डीएसपी बने, एसडीएम बने तब लगता है की लगन और मेहनत के बदौलत छात्र इतिहास रचते है। इसलिए आप सभी छात्र भी मेहनत करें और ऊंचा मुकाम हासिल करें। आपके विद्यालय के छात्र ही राज्य में चौथा व जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है आप सब भी मेहनत कर अच्छा मुकाम हासिल करें।