बाइक चोरी का किया खुलासा, एक गिरफ्तार,बाइक बरामद
दैनिक बिहार संवाददाता हरिकिशोर कुमार गुप्ता
बनकटवा घोड़ासहन थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवा कला गांव निवासी जमरात मिया पिता रोजा मिया ने जितना थाना में एक लिखित आवेदन दिया जिसमें बताया कि मेरा प्लेटिना बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 05 बी बी 5349 बाइक को अज्ञात चोरों के द्वारा गोबिंदपुर से चोरी कर लिया गया।वहीं जितना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उक्त बाइक को बरामद कर चोर को दबोच लिया गया।उक्त चोर की पहचान घोड़ासहन थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव निवासी रौशन कुमार पिता ओझा दास के रूप में किया गया।जितना थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि चोर को पकड़ कर पूछताछ किया जा रहा है।