सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में मरीज के परिजनों ने की तोड़फोड़
दैनिक बिहार संपादक उत्कर्ष कुमार सिंह शिवहर
शिवहर: शिवहर जिले अंतर्गत सदर अस्पताल के भूमिदाता सह जिला बीस सूत्री सदस्य बसन्त कुमार सिंह ने कहा कि डाक्टरों की लापरवाही से अस्पताल में हुई तोड़फोड़ मामला एक एक्सीडेंटल केस में इलाज में लापरवाही करके उचित इलाज किए बिना मरीज को रेफर कर दिया गया।
जिसके कारण मरीज का मुजफ्फरपुर जाने में रास्ते में ही मौत हो गई चुनाव लड़ने के लिए बरसाती मेंढक के तरह उम्मीदवार है। पर किसी को अस्पताल में डाक्टरों की लापरवाही से कोई मतलब नहीं है।वर्तमान सांसद महोदया शायद आज तक अस्पताल में कदम भी नहीं रख पाई हैं। अस्पताल में स्थाई अधीक्षक नहीं रहने से अस्पताल का संचालन नहीं हो पाता है। अधीक्षक के पोस्टिंग के लिए भूमिदाता बसन्त कुमार सिंह ने मीडियाओर जिला बीस सूत्री के बैठक में बार बार आवाज उठाया।बैठक में प्रभारी मंत्री और सांसद द्वारा भरोसा भी दिया गया कि स्वास्थ मंत्री से मिलकर जल्द से जल्द अस्पताल अधीक्षक का पोस्टिंग करा दिया जायेगा जो आज तक नहीं हो पाया अब तो कहा जाता है कि अस्पताल तो चल ही रहा है अधीक्षक की जरूरत क्या है आखिर सत्ताधारी सांसद सत्ताधारी विधायक रहने के बाबजूद कब तक मरीज का रेफर होता रहेगा।किसान मोर्चा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष बसन्त कुमार सिंह ने कहा कि जब तक स्थाई अधीक्षक की पोस्टिंग नहीं हो जाती है तब तक कोई माई का लाल नहीं है जो सरोजा सीताराम सदर अस्पताल शिवहर को सुचारु रुप से चला ले। सिविल सर्जन अधीक्षक के प्रभार में कभी नहीं चला पायेंगे अस्पताल।