मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन का कल चक्का जाम असरदार रहेगा-शिवहर महागठबंधन
दैनिक बिहार से आकीब रेजा की रिपोर्ट।
शिवहर-चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली को लेकर अब विपक्षी INDI गठबंधन आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहा है। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आह्वान पर 9 जुलाई को बिहार बंद की घोषणा की गई है। इसी को लेकर राजद जिला कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष उपेंद्र पासवान शिवचंद्र पासवान के नेतृत्व में INDIA गठबंधन समन्वय समिति की एक अहम बैठक आयोजित हुई।
राजद जिला अध्यक्ष ने बताया है कि तेजस्वी यादव ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के विरोध में 9 जुलाई को महागठबंधन द्वारा चक्का जाम करने की घोषणा की है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कवायद कमजोर वर्गों को मताधिकार से वंचित करने की साजिश है।
कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद ने कहा है कि राजद -कॉन्ग्रेस समेत कई दल चुनाव आयोग के इस कार्यक्रम का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ विपक्ष की लामबंदी तेज हो गई है। कल चक्का जाम सरदार रहेगा।
बैठक में कल चक्का जाम कार्यक्रम के संयोजक राजद जिला अध्यक्ष उपेंद्र पासवान उर्फ शिवचंद्र पासवान बनाए गए। जबकि बैठक में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नूरी बेगम एवं उनके पति पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद ,वीआईपी के जिला प्रभारी अमरेश साहनी , सीपीआई सचिव कामरेड शत्रुघ्न साहनी, ट्रेड यूनियन के वशिष्ठ रावत सहित कांग्रेस के मोहम्मद अफरोज आलम, कोषाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ,मुनचुन कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।