गयाजी में मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी को फूंक दिया

दैनिक बिहार संपादक उत्कर्ष कुमार सिंह राजपूत 

गयाजी में बवाल देखने को मिला है. कोठी थाना क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी से धक्का लगने पर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए. लोगों ने कोठी थाने की पुलिस गाड़ी को आग के हवाले कर दिया है.घटना इमामगंज प्रखंड की है. मृतक की पहचान मेघास्थान गांव के देवबली उर्फ बाबू चौधरी (उम्र 40) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि देवबली, गांव के ईंट भट्ठा के पास खड़ा था, तभी कोठी थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी वहां पहुंची. पुलिस को देखकर देवबली भागने लगा.पुलिस को शक हुआ कि वह शराब लेकर जा रहा है. इसी दौरान पुलिस ने उसका पीछा किया और भागने के क्रम में देवबली बाइक समेत असंतुलित होकर गिर गया. इसी दौरान पीछे से आ रही पुलिस की गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी. मौके पर ही देवबली की मौत हो गई.घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान इमामगंज के एसडीपीओ पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. लेकिन उससे पहले ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी को आग के हवाले कर दिया।

Popular posts from this blog

जलाभिषेक करने पिता संग देकुली जा रहे पुत्र को ट्रक ने कुचला मौके पर मौत

मुहर्रम जुलूस में दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से एक की मौत, दो दर्जन लोग झुलसे

मुजफ्फरपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलीपींस का झंडा और हथियारों का डमी, कैमरे देख भागे युवक