भारत सरकार के मंत्री को बम से उड़ाने की दी गई धमकी
दैनिक बिहार संपादक उत्कर्ष कुमार सिंह राजपूत
लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है। इस मामले में लोजपा के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने साइबर थाना में लिखित शिकायत की है।
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है. दरअसल चिराग पासवान को आगामी 20 जुलाई को बम से उड़ा देने की धमकी दी है. इस धमकी के दिए जाने के बाद चिराग पासवान की पार्टी के कार्यकर्ता एक्टिव हो गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के एक पत्रकार के इंस्टाग्राम अकाउंट पर टाइगर मिराज इदरीसी नाम के एक शख्स ने चिराग पासवान को बम से उड़ने की धमकी दी है. पत्रकार के वॉल पर टाइगर मिराज इदरीसी नाम के इस शख्स ने एक के बाद एक दो कमेंट किए हैं. पहले कमेंट में इस शख्स ने लिखा है कि चिराग पासवान की हत्या मेरे हाथों होगी. वहीं दूसरे पोस्ट में टाइगर मिराज इदरीसी नाम के शख्स ने लिखा है कि ‘चिराग पासवान 20 जुलाई को बम से उड़कर हत्या मेरे हाथों’.
चिराग को मिली धमकी को उनकी पार्टी ने काफी गंभीरता से लिया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि धमकी को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है. इसलिए इस पूरे मामले को लेकर के राजधानी के साइबर थाने में मामला दर्ज कर दिया गया है. राजेश भट्ट ने कहा कि चिराग पासवान एक लोकप्रिय और जनप्रिय नेता है. अगर उनको इस तरीके की धमकी मिलती है तो यह गंभीर विषय है।