बेलसंड सम्मान की लड़ाई में यादव और मुस्लमान भी: ठाकुर धर्मेंद्र सिंह

दैनिक बिहार संपादक उत्कर्ष कुमार सिंह शिवहर 

सीतामढ़ी/शिवहर: राष्ट्रीय लोक मोर्चा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह आज अपने जन संपर्क अभियान " घर घर हाजरी" के क्रम में कुम्हरार पंचायत के ताजपुर, गंगाधर्मपुर, लहसुरका में लोगों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि अब तक मात्र ३३। वर्ष ही बेलसंड का स्थानीय आदमी यहां का विधायक रहा है, जबकि ४० वर्षों तक बाईली, जिससे बेलसंड की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है, उन्होंने कहा कि विगत विधान सभा चुनाव में क्षेत्र के लोहासी एवं पाचनौर पंचायत में मैं दूसरे स्थान पर रहा, यह यादवों के समर्थन के बिना संभव नहीं था, उन्होंने आम जन से बेलसंड की खोई प्रतिष्ठा को हासिल करने के लिए लोगों से समर्थन मांगा,
इस अवसर पर उनके साथ, सम्राट यादव, सूरज पटेल, कृष्ण कुमार यादव, कौशल यादव, राम शोभित साह, मुनचुन साह उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

जलाभिषेक करने पिता संग देकुली जा रहे पुत्र को ट्रक ने कुचला मौके पर मौत

मुहर्रम जुलूस में दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से एक की मौत, दो दर्जन लोग झुलसे

मुजफ्फरपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलीपींस का झंडा और हथियारों का डमी, कैमरे देख भागे युवक