बेगूसराय जी.डी. कॉलेज में प्राणि विज्ञान विभाग द्वारा एम.एससी. अंतिम वर्ष के छात्रों को दी गई भावभीनी विदाई
दैनिक बिहार / बेगूसराय ब्यूरो चीफ : उत्तम सिंह
बेगूसराय: जी.डी. कॉलेज बेगूसराय के प्राणि विज्ञान विभाग में एम.एससी. (चतुर्थ सेमेस्टर) के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दिनकर भवन में सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। आयोजन में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं विभागीय कर्मियों की उत्साहजनक भागीदारी देखी गई।कार्यक्रम की व्यवस्थाएँ विभाग के छात्र राम शोभित कुमार एवं विपिन कुमार,निक्की कुमारी ,सौम्या कुमारी इत्यादि के नेतृत्व में की गईं। उनके समर्पण और अनुशासित प्रयासों से आयोजन सफल रहा। समारोह में विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) उत्तम कुमार, शिक्षक अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) अंजनी कुमार, प्रो. (डॉ.) प्रियंका कुमारी, प्रो. (डॉ.) राजन वर्मा एवं प्रो. (डॉ.) विजेंद्र कुमार मिश्रा सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रो. अंजनी कुमार ने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन और निरंतर प्रयास के महत्व की सीख दी। विभागाध्यक्ष डॉ. उत्तम कुमार ने छात्रों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाने और चुनौतियों का डटकर सामना करने के लिए प्रेरित किया।अन्य शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। प्रो. डॉ. प्रियंका कुमारी ने अपने उद्बोधन में शिक्षा को व्यवहारिक जीवन से जोड़ने की बात कही, वहीं प्रो. डॉ. राजन वर्मा ने तार्किकता और विश्लेषण क्षमता के विकास पर ज़ोर दिया। प्रो. डॉ. विजेंद्र मिश्रा ने प्रैक्टिकल ज्ञान के महत्व को रेखांकित किया।विद्यार्थियों ने भी शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए भावनात्मक शब्दों में अपने विचार रखे। गीत,भाषण व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आयोजन को जीवंत बना दिया।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं सामूहिक छायाचित्र के साथ हुआ। यह विदाई समारोह विद्यार्थियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।