बेउर जेल के तीन कक्षपाल निलंबित, तीन अफसरों को नोटिस, गोपाल खेमका हत्याकांड से जुड़े तारों की जांच तेज
छापेमारी के बाद जेल प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए तीन कक्षपाल—अंतोष कुमार सिंह, आशीष कुमार और ओमप्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही डिप्टी सुपरिंटेंडेंट अजय कुमार, असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट नीरज कुमार रजक और दफ़ा इंचार्ज गिरीश यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
पटना जोन के आईजी जितेंद्र राणा और आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान करीब 100 कैदियों से पूछताछ की गई, जिससे कई अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि प्रशासन ने फिलहाल पूछताछ में सामने आए तथ्यों को साझा करने से इनकार किया है, यह कहते हुए कि इससे ongoing investigation प्रभावित हो सकती है।
बरामद किए गए मोबाइल फोन को जांच के लिए आईजी अपने साथ ले गए हैं। अब इन मोबाइलों की कॉल डिटेल्स और CDR के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या गोपाल खेमका हत्याकांड की साजिश जेल से रची गई थी
बेउर जेल से मोबाइल का मिलना और बाहरी अपराध से उसके कनेक्शन की संभावना एक बार फिर जेलों में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। आने वाले दिनों में इस जांच से कई बड़े खुलासे संभव हैं।