शहर में भू- जलस्तर नीचे चले जाने से पानी के लिए मचा हाहाकार
दैनिक बिहार संपादक उत्कर्ष कुमार सिंह शिवहर
शिवहर: नगर परिषद शिवहर के कई क्षेत्रों में भू-जल स्तर नीचे जाने से अधिकतर चापाकल से पानी निकालने की मात्रा कम हो गई है वहीं कई जगह चापाकल सूख जाने के कारण पानी के लिए हहाकार मचा हुआ है। जहां पानी मिलने की सूचना लोगों को मिल रही है वहां बाल्टी, गैलन रखकर लाइन में लगा रखा है ताकि कभी भी पानी आएगी तो मुझे पानी मिलेगा। लोगों को स्नान करने तक को आफत हो चुकी है।
लोगों ने बताया है कि सरकार भले ही विकास के नाम पर करोड़ों रुपए की लागत से पेयजल आपूर्ति की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है ।लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। भीषण गर्मी में इलाके में पेयजल की किल्लत बनी हुई है। मुरारी चौक के पास एक व्यक्ति के यहां समरसेबल चापाकल रहने के कारण उनके यहां लोगों की पानी लेने के लिए भीड़ जुट गई है। गौरतलब हो कि गर्मी के दिनों में शहरीकरण से भूमि की पारगम्यता कम हो जाती है, जिससे भूजल का पुनर्भरण कम होता है। इसके अतिरिक्त, शहरी क्षेत्रों में पानी की मांग भी बढ़ जाती है, जिससे भूजल का अत्यधिक उपयोग होता है। पानी की कमी की समस्या से निपटने के लिए, शहरों को जल संरक्षण और जल प्रबंधन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। नगर सभापति राजन नन्दन सिंह ने कहा है कि ब्लॉक रोड में पानी की टंकी से कभी पानी सप्लाई शहर को नहीं हुआ है। फिलहाल जगह चिन्हित किया जा रहा है पानी की टंकी शीघ्र लगाया जाएगा। फिलहाल नगर परिषद की ओर से सप्लाई पानी टंकी जगह-जगह भेजी जाएगी उसके लिए तैयारी की जा रही है।