तरियानी से दिल्ली तक प्रधानमंत्री से मिलने निकले विश्वजीत तरियानी की माटी से उठी आवाज़ विश्वजीत सिंह की पदयात्रा और एक युग-संकेत

दैनिक बिहार संपादक उत्कर्ष कुमार सिंह शिवहर 

शिवहर :मोदी है तो मुमकिन है... स्लोगन के साथ शिवहर के तरियानी छपरा वार्ड-4 के रहने वाले विश्वजीत सिंह सुपुत्र अभय सिंह, युवा विश्वजीत सिंह दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की इच्छा लेकर पदयात्रा पर निकले हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने शनिवार से की है। विश्वजीत का कहना है कि मुलाकात निश्चित होंगी।

1) विश्वजीत बोले- संकल्प पूरा करने के लिए पदयात्रा पर निकला

विश्वजीत ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए खास वेशभूषा अपनाई है। उन्होंने अपने शरीर पर उजला ट शर्ट पहनकर हाथ मे झंडा लेकर शरीर को रंग लिया है। मोदी है तो मुमकिन जैसे स्लोगन भी लिखवाए हैं। हाथों में तिरंगा का झंडा और सिर पर देश भक्ति के रंग मे रंगा निकल परा पद यात्रा पऱ।

विश्वजीत ने बताया कि नरेंद्र मोदी बेहतरीन कार्य को देखते हुए, उनसे प्रेरित हूँ, यह अपेक्षा है हमारी मदद जरूर करेंगे।

विश्वजीत ने बताया हमारी एक संस्था है नवकिरण फाउंडेशन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट जो गरीब असहाय और गरीब बच्चा सबका देखरेख करता है जहां तक हमसे मदद हो पाया है वह हम किए हैं और अभी भी कर रहे हैं। मोदी जी से तरियानी छपरा शिवहर सभी असहाय मदद की उम्मीद

उन्होंने अपनी खुशी को जाहिर करने और संकल्प को पूरा करने के लिए पदयात्रा पर निकले हैं। वे दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की कोशिश करेंगे।

Popular posts from this blog

जलाभिषेक करने पिता संग देकुली जा रहे पुत्र को ट्रक ने कुचला मौके पर मौत

मुहर्रम जुलूस में दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से एक की मौत, दो दर्जन लोग झुलसे

मुजफ्फरपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलीपींस का झंडा और हथियारों का डमी, कैमरे देख भागे युवक