मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ आरजेडी कार्यकर्ता द्वारा नरवारा में किया गया सड़क जाम-आवागमन पूरी तरह ठप

दैनिक बिहार प्रतिनिधि उत्कर्ष कुमार सिंह शिवहर 

शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शिवहर-मुजफ्फरपुर नरवारा मुख्य पथ को टायर और बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया है। इस विरोध प्रदर्शन के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। आरजेडी के नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पहले ही इस मुद्दे को लेकर चक्का जाम करने का आह्वान किया था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरजेडी कार्यकर्ता मंदिप कुमार, रोहित कुमार और अन्य सैकड़ों लोगों ने मिलकर शिवहर मुजफ्फरपुर नरवारा पेट्रोल पंप के पास टायर जलाए और सड़क को जाम कर दिया। इसके चलते कई गाड़ियों की कतारें लग गई हैं और यातायात ठप हो गया है। यह स्थिति जारी रहने से स्थानीय नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण की प्रक्रिया को रोका जाए और उन्हें उचित तरीके से सुना जाए। प्रशासन इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन जाम के कारण यातायात संभावित रूप से प्रभावित रहेगा।

Popular posts from this blog

जलाभिषेक करने पिता संग देकुली जा रहे पुत्र को ट्रक ने कुचला मौके पर मौत

मुहर्रम जुलूस में दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से एक की मौत, दो दर्जन लोग झुलसे

मुजफ्फरपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलीपींस का झंडा और हथियारों का डमी, कैमरे देख भागे युवक