लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता तथा सहायक अभियंता का विदाई समारोह

दैनिक बिहार संपादक उत्कर्ष कुमार सिंह शिवहर 

शिवहर-जिले में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता धीरज कुमार तथा सहायक अभियंता गुरुदत्त पांडे शिवहर तथा सहायक अभियंता कुमार उमेश सिंह के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग शिवहर से इनको हुआ था तबादला। 

इनके तबादला के उपलक्ष में आज उनका विदाई समारोह था क्योंकि जिले में इनका तबादला हो जाने से विदाई करते समय लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कर्मी तथा संवेदक नम आंखों से इनका विदाई की है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग शिवहर में इनका इनका कार्यकाल 3 महीना रहा लेकिन 3 महीने में कार्यकाल में इन्होंने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में चार चांद ला दिए। 

जितने जिले में बंद पड़े थे स्वस्थ पेयजल का नलकूप उन्होंने चालू करवाए। जिले में इनके तबादला हो जाने के कारण लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कर्मी तथा संवेदक में उदासी का माहौल था। क्योंकि इनके काम करने का अलग तरीका था, जिससे इनके विभाग को कमी तथा संवेदक के तरफ से कोई शिकायत नहीं रहा। 

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग इनके कार्यकाल को सराहना करते थे।लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता धीरज कुमार ने सभी कर्मी को तथा संवेदक को विदाई के समय उन्होंने कहा की विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग होता ही रहता है। लेकिन हमें काम करने कोई कोताही नहीं बरतेगें कार्यपालक अभियंता धीरज कुमार को काम करने का अलग तरीका था जिसके कारण जिले में कर्मी तथा संवेदक से कोई शिकायत मौका नहीं मिला। जिले में उनका काम को अच्छा देखते हुए मुझे प्रमोशन बिहार सरकार ने मुझे पटना लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग बिहार पटना में संयुक्त सचिव प्रबंधन कोषांग पटना में पद मिला है। सरकार ने जो काम हमें दिया है वह जिम्मेदारी पूर्वक निभाएंगे। विदाई के मौके पर रामनरेश ठाकुर, अमित कुमार विजय कुमार कैशियर, अनवारूल हक, कुंदन कुमार मिश्रा, दीपक कुमार, संतोष कुमार ,निखिल कुमार तथा वॉटर फॉर पीपल से अमित कुमार जिला सहयोग सहायक तथा जिले के समवेदक, मनोज कुमार सिंह, बम बम सिंह रमेश पांडे, अमन कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, तथा मुन्ना सिंह मौजूद थे।

Popular posts from this blog

जलाभिषेक करने पिता संग देकुली जा रहे पुत्र को ट्रक ने कुचला मौके पर मौत

मुहर्रम जुलूस में दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से एक की मौत, दो दर्जन लोग झुलसे

मुजफ्फरपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलीपींस का झंडा और हथियारों का डमी, कैमरे देख भागे युवक