फेनहारा के मनकरवा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, गाड़ी सहित लाखों का सामान जल कर राख
दैनिक बिहार संवाददाता सर्वेश कुमार पूर्वी चम्पारण
पूर्वी चं/ फेनहारा थाना क्षेत्र के मनकरवा पंचायत के वार्ड नंबर 3 में बुधवार यानी आज विष्णु देव पासवान उर्फ खोबारी पासवान के घर में आग लगने से एक इंडिका कार,एक हीरो स्प्लेंडर ,फर्नीचर ,कपड़ा , बर्तन, जेवरात सहित लाखों का सामान सब कुछ चलकर राख हो गया। घटना का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। गनीमत रहा कि समय रहते पकड़ीदयाल से फायर की गाड़ी पहुंच गई। आम ग्रामीणों के मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया आग लगी में अगर बगल के पांच घर भी जलकर राख हो गया। किशनदेव पासवान , लखींद्र पासवान, गजेंद्र पासवान , हरेंद्र पासवान ने कहा कि उनके जिंदगी भर का कमाई इस आग में स्वाहा हो गया। अब हम लोगों का क्या होगा सरकार उनके बारे में सोच और उन्हें उचित राशि के साथ घर मोहिया करवाई घर के मालिक के अनुसार बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई। जो कि देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया घर से उठती आग की लफ्जों को देखकर स्थानीय लोगों द्वारा उपलब्ध संसाधनों से लोगों द्वारा उपलब्ध संसाधनों से आंख पर काबू पाने का प्रयास किया गया। परंतु यह संभव नहीं हो सका बाद में घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका। परंतु तब तक घर में रखा सामान सहित एक चार चक्का और एक बाइक के साथ सब कुछ चलकर नष्ट हो चुका था। आग लगने की इस घटना में लाखों रुपए की क्षति होने का अनुमान जताया जा रहा है। मौके पर थाना प्रभारी नीलम कुमारी और आंचल से कर्मचारी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया।