तेतरी में किसानों को बांटा गया सोयाबीन का बीज, FPO ने फ्री में किया वितरण
डंडारी : बरसात का मौसम आते ही देशभर के किसान सोयाबीन की खेती में जुट गए हैं. इसके लिए कई जगह सरकार भी किसानों की मदद कर रही है. इसी कड़ी में बेगूसराय जिला के तेतरी पंचयात में मौजूद डंडारी फार्मर प्रड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने कृषि विभाग की मदद से किसानों को फ्री में बीज वितरण किया. दरअसल ये बीज वितरण 25 जून से लेकर 05 जुलाई तक किया गया. इसमें सत प्रतिशत अनुदानित दर पर 200 क्विंटल बीज डंडारी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने डंडारी FPO से जुड़े सभी किसानों को दिया. 500 किसानों को फ्री में दिया गया बीज. खरीफ सीजन 2025 में BRBN से प्राप्त सोयाबीन फसल के प्रत्यक्षण बीज के वितरण के लिए जिला कृषि पदाधिकारी बेगूसराय के द्वारा डंडारी फार्मर प्रड्यूसर कंपनी लिमिटेड के कामों को देखते हुए चयनित किया गया.इस बीज को डंडारी FPO से जुड़े सभी किसानों को एक एकड़ के लिए 24 किलो सोयाबीन का बीज फ्री में दिया गया, जिसमें डंडारी FPO के लगभग 500 किसानों को बीज दिया गया. इसके अलावा FPO से बाहर लगभग 250 किसानों को भी प्रोत्साहित कर के सोयाबीन का बीज दिया गया. वहीं वो सभी किसान जो FPO के शेयरधारक नहीं हैं, उन सभी किसानों ने डंडारी FPO से जुड़ने के लिए इच्छा जताई. इसमें लगभग 38 फीसदी महिला, 62 फीसदी पुरुष और 17 फीसदी अनुसूचित जाति के लोग हैं.