बिहार की राजनीति में सच और झूठ का फर्क जनता बखूबी जानती है

आज गांधी मैदान में महागठबंधन के लोग लोकतंत्र बचाने का नाटक कर रहे थे।
लेकिन बिहार की जनता नहीं भूली है—
👉 जिनके कार्यकाल में आपातकाल लगा, 50 बार कर्फ्यू थोप दिया गया।
👉 जिनकी सरकार में दर्जनों घोटाले हुए और जनता के खून-पसीने की कमाई लूट ली गई।
👉 और आज वही लोग लोकतंत्र के ठेकेदार बन रहे हैं!

सबसे बड़ी विडंबना तो यह है कि इनके साथ खड़ा है चाराचोर, जो सज़ा पा चुका है और बेल पर बाहर है।
क्या यही है लोकतंत्र बचाने का दावा?

बिहार की जनता ठगी नहीं जाएगी।
2005 के बाद से जिस विकास यात्रा की शुरुआत हुई, वह एनडीए सरकार के नेतृत्व में और भी मजबूत हुई है।
📈 सड़क से शिक्षा, स्वास्थ्य से उद्योग—हर क्षेत्र में विकास की गवाही खुद बिहार दे रहा है।

आज बिहार का हर नागरिक कह रहा है –
🚩 विकास ही विश्वास है, और विश्वास सिर्फ NDA पर है।
🚩 2025 में बिहार की जनता पूर्ण बहुमत से NDA की सरकार बनाएगी।

#बिहार_का_विकास
#NDA_ही_समाधान
#2025_फिर_NDA

Popular posts from this blog

जलाभिषेक करने पिता संग देकुली जा रहे पुत्र को ट्रक ने कुचला मौके पर मौत

मुहर्रम जुलूस में दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से एक की मौत, दो दर्जन लोग झुलसे

मुजफ्फरपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलीपींस का झंडा और हथियारों का डमी, कैमरे देख भागे युवक