राजस्थान पुजारी सेवक महासंघ द्वारा दिया गया ज्ञापन पुलिस अधीक्षक महोदय को-पंडित विवेकानन्द शर्मा
दैनिक बिहार प्रतिनिधि प्रदीप शर्मा की रिपोर्ट
राजस्थान/दिनांक 22.08.2025 रोज़ शुक्रवार को राजस्थान पुजारी सेवक महासंघ द्वारा दिया गया ज्ञापन पुलिस अधीक्षक महोदय को महासंघ के पंडित विवेकानन्द शर्मा ने बताया की अत्यंत चिंता का विषय है कि अलवर शहर में मंदिरों में दिन प्रतिदिन चोरियों की घटना बढ़ती जा रही है पिछले 5 दिनों में प्रचंड महादेव मंदिर जेल का चौराहा राधा कृष्ण मंदिर जेल का चौराहा गणेश मंदिर लाल डिग्गी देवी मंदिर स्कीम नंबर 10 में चोरी हो गई प्रचंड महादेव मंदिर में चोर कैमरे में दिखाई दे रहा है
इस विषय में प्रकरण शहर कोतवाली में अवगत करा दिया गया है पर लिखने से इनकार कर दिया गया इसी प्रकार कुछ दिन पहले ला दिया मोहल्ले में स्थित भेरू मंदिर में कुछ लोगों ने अराजकता से कब्जा कर लिया इसकी वजह से मंदिर पुजारी में भारी आक्रोश है पुलिस अधीक्षक से शीघ्रशीघ्र कार्यवाही करने के लिए आज ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में राजेंद्र शर्मा पंडित विवेकानन्द शर्मा नाथूराम शास्त्री जी रघुवीर स्वामी जी राजकुमार शर्मा कंचन शर्मा प्रदीप मोनू शर्मा योगेश शर्मा रमाकांत शर्मा बालकिशन शर्मा आदि उपस्थित रहे।