राष्ट्रीय जनता दल में विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर मची होड़ सभी संभावित प्रत्याशी में खल-बली तेज़

दैनिक बिहार संपादक उत्कर्ष कुमार सिंह शिवहर

शिवहर: शिवहर में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजद में टिकट के दावेदारों की होड़ बढ़ गई है शिवहर में जिधर देखो उधर ही राजद प्रत्याशी जनसंपर्क करते नजर आ रहे हैं। सभी 100% गारंटी के साथ दावा कर रहे हैं कि मैं ही टिकट लेकर आऊंगा और चुनाव लड़ूंगा। शिवहर विधानसभा राष्ट्रीय जनता दल का गढ़ होने के नाते  एक दर्जन  प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं, 20 सालों से सत्ता से दूर राष्ट्रीय जनता दल को 2025विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत दिलाने को लेकर तेजस्वी यादव का रणनीति का असर शिवहर में भी देखने को मिल रहा है। बताते चलें कि राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता नवनीत कुमार झा, बेलसंड विधायक संजय कुमार गुप्ता का भी नाम शिवहर विधानसभा से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है।एमएलसी मोहम्मद फारुख शेख, पूर्व लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव लड़ चुके राष्ट्रीय जनता दल के नेता अंगेश कुमार सिंह"अंगराज",हाल ही में भाजपा से आए राजद नेता राकेश झा,  भाजपा से आए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चू जी, शिवहर लोकसभा चुनाव लड़ चुकी रितु जायसवाल , समाजसेवी अनीश झा,राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जिला परिषद चेयरमैन विजय कुमार सिंह उर्फ छोटा विजय,शिवहर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि छोटे साह, पीतांबरा फाउंडेशन के ट्रस्टी अवनीश  सिंह चौहान की नाम की चर्चा जोरों पर है। गौरतलब हो कि इसके अलावा राष्ट्रीय जनता दल से एकाएक आसमान से टपकने वाले नेता जो अभी गुमनाम है वे भी शिवहर विधानसभा चुनाव लड़ने के लेकर भीतर ही भीतर  तैयारी कर रहे है। समय आने पर वे भी पत्ता खुलेगा दिलचस्प है कि शिवहर विधानसभा सीट पर पहले भी राजद का कब्जा था और इस बार भी राजद कब्जा करने को लेकर इन एक दर्जन प्रत्याशियों में से किन का नाम सबसे ऊपर आता है, कौन टिकट लेने में कामयाब होते हैं, क्या सीट बचा पाएंगे या सिर्फ जनसंपर्क करते रहेंगे. यह सवाल फिजा में तैरने लगे हैं।

Popular posts from this blog

जलाभिषेक करने पिता संग देकुली जा रहे पुत्र को ट्रक ने कुचला मौके पर मौत

मुहर्रम जुलूस में दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से एक की मौत, दो दर्जन लोग झुलसे

मुजफ्फरपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलीपींस का झंडा और हथियारों का डमी, कैमरे देख भागे युवक