एनडीए में दांव-पेंच का खेल जारी,विधायक उम्मीदवारी को लेकर उत्तेजना बरकरार
दैनिक बिहार संपादक उत्कर्ष कुमार सिंह शिवहर
शिवहर एनडीए गठबंधन से 2025 में होने वाले विधायक चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर शिवहर में भीतर ही भीतर खींचातानी जारी है। हालांकि उम्मीदवारों ने अपना अपना दावा पेश कर दिया है। अब देखना है कि गठबंधन धर्म का पालन करने में शिवहर के विधायक बनने वाले नेताओं कहां तक गठबंधन धर्म निभा पाते हैं। या टिकट न मिलने पर दूसरे पार्टी का दरवाजा खटखटाएंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
फिलहाल 2020 विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल से चुनाव जीते चेतन आनंद इस बार एनडीए गठबंधन की ओर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। शिवहर के पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं सांसद लवली आनंद के पुत्र होने के नाते तथा शिवहर के विधायक होने के नाते मुख्यमंत्री के चहेते होने के कारण दावेदारी प्रबल मानी जा रही है।जबकि जदयू से ही पूर्व विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन भी किसी से कम नहीं है। जबकि राजनीति में माहिर भाजपा के शीर्ष नेताओं से जबरदस्त पहूंच वाले भाजपा के कार्यसमिति सदस्य व पूर्व विधायक तथा महान स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर नवाब सिंह के प्रपौत्र ठाकुर रत्नाकर राणा पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे। वही अपने दमदार अवाज तथा प्रखर तेज तर्रार महिला भाजपा नेत्री व जिला उपाध्यक्ष डॉ नूतन माला सिंह भी प्रदेश व केंद्र स्तर के नेताओं से सम्पर्क बनाए रखने में कामयाब हासिल कर चुकी है तथा पूरी पूरी तरह से चुनाव लड़ने को तैयार है।भाजपा प्रदेश सह- कोषाध्यक्ष आशुतोष शंकर सिंह भी भाजपा मे जबरदस्त पकड़ है तथा चुनाव लड़ने को लेकर तैयारी कर रहे हैं।
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास से जिलाध्यक्ष व विधानसभा प्रत्याशी विजय कुमार पांडे प्रखर नेता के रूप में पहले से ही लोहा मनवा चुके हैं तथा पार्टी के प्रति वफादार भी है चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं जबकि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के सबसे प्रिय शिवहर विधानसभा प्रदेश सचिव हम (से0) बिहार के रितेश कुमार उर्फ आशुतोष राणा का नाम की चर्चा जोरों पर है।
वैसे राष्ट्रीय लोक मोर्चा की ओर से किसी ने शिवहर से अभी तक दावेदारी नहीं ठोकी है।
बताते चलें की सभी संभावित प्रत्याशियों ने अपनी अपनी उम्मीदवारी को लेकर 100% गारंटी के साथ चुनाव मैदान में लड़ने की तैयारी कर रखी है बस, टिकट मिलने की देर है।
गौरतलब हो कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर माहौल काफी गरम है।बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में लंबी चर्चा के बाद अब सीट बंटवारे को लेकर फॉर्मूला तैयार हो चुका है। जैसे ही विधानसभा चुनावों का ऐलान होगा, सभी सहयोगी दलों की सीटों का भी ऐलान कर दिया जाएगा।
एनडीए की तरफ से इसे लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी है।
सितंबर के आखिरी हफ्ते या फिर अक्टूबर के पहले हफ्ते में बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है।जिसके बाद ही तमाम दलों की तरफ से अपनी सीटों का ऐलान किया जाएगा। एनडीए में फॉर्मूला तो लगभग तैयार है, लेकिन आखिरी फैसले के लिए एक बार फिर बड़े नेताओं की बैठक होनी है। तब तक शिवहर के एनडीए से चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवारों का सस्पेंस जारी रहेगा।