डबल इंजन सरकार के दोनों इंजन पूरी तरह फेल - राघवेंद्र कुमार मुख्य प्रवक्ता जन सुराज



शिवहर । जिला मुख्यालय अंतर्गत समाहरणालय मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन पर तीखा हमला करते हुए जन सुराज पार्टी के जिला मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि डबल इंजन सरकार के दोनों इंजन पूरी तरह फेल हो चुकी है। जिस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को उत्साह और एकजुटता का संदेश देना था, वहीं पर कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और नारेबाजी करते हुए कार्यक्रम को अराजक बना दिया।

यह दृश्य इस बात का सबूत है कि बिहार की जनता ही नहीं, बल्कि एनडीए के अपने कार्यकर्ता भी सरकार की नीतियों और कार्यशैली से नाराज़ और असंतुष्ट हैं। जनता के बीच लगातार घटते विश्वास और गिरते जनाधार का असर अब खुद संगठन के भीतर भी साफ़ दिखाई दे रहा है।

उन्होंने बीते दिनों बिहार सरकार के मंत्रियों के गाड़ियों पर हुए हमलों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पूरे राज्य में मंत्री और विधायकों को जनता द्वारा खदेड़े जाने तथा मारपीट-अपमानित होकर भगाए जाने की घटनाएँ आम हो चुकी हैं। शिवहर की घटना भी इसी कड़ी का हिस्सा है, जिसने यह साबित कर दिया है कि एनडीए सरकार का जनाधार लगातार खिसक रहा है और उनका आत्मविश्वास आने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले ही बुरी तरह डगमगा चुका है।

आने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले ही यह स्पष्ट हो गया है कि एनडीए सरकार जनता का भरोसा खो चुकी है। अब जनता अपने अधिकार और सम्मान की लड़ाई के लिए खड़ी हो चुकी है और बिहार में एक नए राजनीतिक परिवर्तन की लहर उठ रही है।

Popular posts from this blog

जलाभिषेक करने पिता संग देकुली जा रहे पुत्र को ट्रक ने कुचला मौके पर मौत

मुहर्रम जुलूस में दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से एक की मौत, दो दर्जन लोग झुलसे

मुजफ्फरपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलीपींस का झंडा और हथियारों का डमी, कैमरे देख भागे युवक