एक ही पोखर पर बार-बार पैसा निकाला जा रहा मनरेगा के द्वारा

दैनिक बिहार संपादक उत्कर्ष कुमार सिंह शिवहर 

पूर्व मुखिया प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह ने मनरेगा विभाग पर लगाया बड़ा आरोप सरसौला खुर्द पंचायत बिशुनपुर किशुनदेव में कई पोखरों पर निकला गया पैसा मनरेगा विभाग का बड़ा लापरवाही सामने आया है। एक ही योजना संख्या पर कई बार निकला गया पैसा क्या ये मनरेगा का चाल है या वरीय पदाधिकारी भी इसमें संलिप्त है।

शिवहर: जिला के सरसौला खुर्द पंचायत के ग्राम बिशुनपुर किशुनदेव में गलत तरीके से मनरेगा के द्वारा बनाई गई पोखर पर बार-बार खुदाई कर पैसा निकाला जा रहा है। वही बिशुनपुर किशुनदेव निवासी  पूर्व मुखिया प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह ने दैनिक बिहार न्यूज़ अखबार को बताया है कि पूर्व में जिस पोखर पर पैसा निकासी कर लिया गया था। उसी पोखर पर मनरेगा के द्वारा व ठेकेदार के द्वारा फिर से पैसा निकाला जा रहा है। मुखिया प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी को ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि मनरेगा की मनमानी ऐसी चलती रही तो सिर्फ कागजों पर ही पोखर का निर्माण होगा। बताते चले कि जिला में सिर्फ सरसौला खुद पंचायत ही नहीं पूरे जिले में मनरेगा की मनमानी ऐसी ही चल रही है।

Popular posts from this blog

जलाभिषेक करने पिता संग देकुली जा रहे पुत्र को ट्रक ने कुचला मौके पर मौत

मुहर्रम जुलूस में दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से एक की मौत, दो दर्जन लोग झुलसे

मुजफ्फरपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलीपींस का झंडा और हथियारों का डमी, कैमरे देख भागे युवक