दबंगों ने नगर पंचायत कलान लिपिक की लात घुसो से की पिटाई, थाने पर दी तहरीर

दैनिक बिहार संपादक उत्कर्ष कुमार सिंह 

थाने पर नामजद शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने अभी तक दबंग के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं की है, लिपिक को दी जान से मार डालने की धमकी 

शाहजहांपुर। थाना कलान के नगर पंचायत पर कार्यरत लिपिक । गौरव कुमार शर्मा को आधा दर्जन दबंगों ने रास्ते में घेर कर सरकारी कागजों को फाड़ दिया और पिटाई की तथा भीड़ जमा हो जाने पर दबंगों ने जान से मार डालने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस घटना के लिखित नामजद प्रार्थना पत्र थाने पर दिया गया किंतु अभी तक पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई न किए जाने से लिपिक की जान को खतरा बना हुआ है जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कला पर कार्यरत गौरव कुमार शर्मा ने थाने पर दी गई  तहरीर के मुताबिक बताया की दोपहर 1:00 बजे जन्म प्रमाण पत्र एवं दिव्यांग पेंशन की जांच शॉपिंग सेंटर के पास कर रहा था। डिंपल गुप्ता उर्फ विजय गुप्ता,  सहित आधा दर्जन दबंगों ने सबसे पहले गंदी गंदी गालियां देने लगे जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो लात घुसो से पिटाई कर दी। इस घटना के समय लोगों की भीड़ इकट्ठी होने लगी भीड़ को देखकर दबंगों ने जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग गए पीड़ित गौरव कुमार शर्मा ने थाने जाकर पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें नामजद एवं अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्शाया गया है। जानकारी होने के बावजूद कलान पुलिस ने दबंग के विरुद्ध कार्रवाई करना तो दूर अभी तक उनके विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं की गई लिपिक गौरव कुमार ने थाना अध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक से तत्काल कार्रवाई की गुहार लगाई है पीड़ित ने बताया नगर पंचायत के कार्य के लिए नगर के मुख्य मार्ग पर आना-जाना रहता है दबंगों द्वारा कभी भी आत्मघाती हमला कर सकते हैं पीड़ित काफी डरा हुआ है उसने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है और कहां है दबंग गुंडा प्रवृत्ति के हैं यदि कार्रवाई नहीं की गई तो मेरी जान को खतरा बना हुआ है कभी भी मेरे साथ अप्रिय घटना घट सकती है।

Popular posts from this blog

जलाभिषेक करने पिता संग देकुली जा रहे पुत्र को ट्रक ने कुचला मौके पर मौत

मुहर्रम जुलूस में दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से एक की मौत, दो दर्जन लोग झुलसे

मुजफ्फरपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलीपींस का झंडा और हथियारों का डमी, कैमरे देख भागे युवक