लोगों का सपना हुआ साकार।शिवहर में खुलेगा मेडिकल कॉलेज: बसंत कुमार सिंह

दैनिक बिहार/उत्कर्ष कुमार 

शिवहर: लोगों का सपना हुआ साकार शिवहर में खुलेगा मेडिकल कॉलेज एन डी ए सरकार अपना पूरा किया वादा हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के नीतिगत फैसला सरकार पहले ही ले चुकी थी । सात जिले में कैबिनेट से स्वीकृति  पहले नहीं हुआ था । सरकार ने अब कैबिनेट की बैठक कर शिवहर में भी मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति दे दी है ।अब मेडिकल कॉलेज बन जाने पर शिवहर जिले के जनमानस को काफी लाभ होगा।अब बाहर इलाज के लिए जाने की जरूरत जनता को नहीं पड़ेगी।ढोल कोई पीट ले अपने वाह वाही के लिए पर ये सरकार का नीतिगत फैसला है । जिले में जमीन की खोज की जा रही है ।जमीन मिलते ही इन डी ए सरकार द्वारा कॉलेज का शिलान्यास हो जाएगा।दो वर्षों में बनकर तैयार भी हो जाएगा।अब जिले में डाक्टरों की कमी नहीं होगी ।भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जिला बीस सूत्री सदस्य बसन्त कुमार सिंह ने जिले के पूरे भाजपा परिवार के साथ प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।

Popular posts from this blog

जलाभिषेक करने पिता संग देकुली जा रहे पुत्र को ट्रक ने कुचला मौके पर मौत

मुहर्रम जुलूस में दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से एक की मौत, दो दर्जन लोग झुलसे

मुजफ्फरपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलीपींस का झंडा और हथियारों का डमी, कैमरे देख भागे युवक