शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक संघ ने पूर्व सांसद दुलाल चंद्र को सम्मानित किया
कटिहार-शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक संघ, जिला इकाई कटिहार द्वारा शनिवार को जेडीयू के पूर्व सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी को अंगवस्त्र और गुलदस्ता भेंट कर धन्यवाद सह सम्मानित किया गया। संघ ने बताया कि पूर्व में शारीरिक अनुदेशकों का मानदेय मात्र 8 हजार मासिक था। पूरे बिहार में मानदेय वृद्धि को लेकर अनुदेशक लगातार संघर्षरत थे। इसी बीच तत्कालीन सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने सहानुभूतिपूर्वक उनकी मांगों को स्वीकारते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर मानदेय वृद्धि पर विचार करने का आग्रह किया था। संघ ने इसे अनुदेशकों के लिए सहयोगी व अभिभावक जैसी भूमिका बताया। संघ के अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में शिक्षा विभाग ने मध्य विद्यालयों में कार्यरत लगभग 2200 शारीरिक अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाकर 16 हजार कर दिया है, जो खुशी की बात है। अनुदेशकों ने कहा कि वे प्रशिक्षित और एसटीईटी-2019 उत्तीर्ण हैं, इसलिए सरकार को उनकी योग्यता की गंभीर समीक्षा कर पूर्णकालिक नियुक्ति और सक्षमता परीक्षा में सम्मिलित करने पर विचार करना चाहिए। इस अवसर पर संघ से जुड़े दिलीप कुमार, चंगेज हयात, रोहित कुमार और प्रीति पुष्पम सहित कई अनुदेशक उपस्थित रहे।